क्रिकेट की नेशनल प्लेयर को दिया तीन तलाक, पीएम को राखी भेजकर मांगी मदद

Views 143

National Cricket Player is triple talaq in kanpur

कानपुर। तीन तलाक पर भले ही सुप्रीम कोर्ट ने सख्त आदेश दे दिए हो और सरकार ने भी कानून बनाने के लिए कमर कस ली हो। लेकिन गैरकानूनी रूप से तलाक देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार तीन तलाक का शिकार एक क्रिकेट की नेशनल प्लेयर हुई है जिसके सरकारी अधिकारी पति ने उसको गैर कानूनी रूप से तलाक देकर दूसरी महिला से निकाह कर लिया। अब तीन तलाक पीड़िता ने पीएम मोदी को राखी भेजकर अपना भाई बनाया है और मदद मांगी है।

कानपुर निवासी क्रिकेट की नेशनल प्लेयर का विवाह अक्टूबर 2011 में शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में तैनात फरदीन खान उर्फ सलमान खान के साथ हुआ था। विवाह के पांच साल बाद फरदीन खान ने एक दूसरी महिला से निकाह कर लिया और पीड़िता द्वारा विरोध जताने पर कहा की वो उसे तलाक दे चुका है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS