Staring at early exit after their sixth loss in eight games, bottom-placed Delhi Daredevils (DD) will now have to treat each IPL game as a virtual knockout, starting with their clash against Rajasthan Royals. After Gautam Gambhir stepped down as captain of DD following a string of losses, Shreyas Iyer was left with the responsibility of guiding DD to the play-offs and the young skipper did score a 40-ball 93 to power his side to a massive 55-run win over Kolkata Knight Riders to renew hopes of a turnaround.
आईपीएल 11 का 32वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में रात 8 बजे से खेला जाएगा। राजस्थान की टीम ने 7 में से तीन मैच जीते हैं और 4 में हार मिली है तो वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 8 में से केवल 2 मैच जीते हैं और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। इस पूरे सीजन में दिल्ली का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। कप्तान बदलने के बाद भी किस्मत दिल्ली डेयरडेविल्स का साथ नहीं दे रही है। हालांकि अब प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दिल्ली को अब हर मैच जीतना जरूरी है।