Prime Minister Narendra Modi inaugurated the Buddha Jubilee celebrations on April 30. Prime Minister Narendra Modi said that Mahatma Buddha had described the path of compassion and service and our government was on the same path. Significantly, Modi had announced the celebration of Buddha Jayanti Day as National Festival in 2015.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 अप्रैल को बुद्ध जयंती समारोह का उद्धाटन किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने करुणा और सेवाभाव का रास्ता बताया था और हमारी सरकार उसी रास्ते पर चल रही है। गौरतलब है कि मोदी ने 2015 में बुद्ध जयंती दिवस को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी.