इंडिया न्यूज़ पर झमाझम क्रिकेट में आपका स्वागत है, क्या आज केकेआर के खिलाफ मुकाबले से कोहली एंड कंपनी के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं, आपको बताएंगे...हमारे साथ स्टूडियो में कोहली के कोच और हमारे क्रिकेट एक्सपर्ट राजकुमार शर्मा जी मौजूद हैं, साथ ही चंडीगढ़ से रितेंदर सिंह सोढ़ी जुड़े हैं, इनसे बात करेंगे लेकिन पहले बात कोहली की गोली वाली बोली की जिसने बंद कर दी है बाहुबली की बोली...अब ये गोली वाली बोली का राज़ क्या है, आपको बताएंगे.