एक चमकीला लाल कपड़ा लें, उसे बिछा कर उस पर लाल चंदन का टुकड़ा, लाल गुलाब के फूल, रोली और 1 रुपए रखें। फिर इस कपड़े में सारे सामान को बांध कर पोटली बनाकर अपने घर की तिजोरी या गल्ले में रखें। इससे सभी काम पूरे होंगे और साक्षात लक्ष्मी आपके घर विराजमान होगी।