IPL 2018, DD vs KKR: Shreyas Iyer smashed 28 runs in a over of Shivam Mavi | वनइंडिया हिंदी

Views 54

Shreyas Iyer smashed 28 runs in a over of Shivam Mavi. Shreyas hit four sixes and a four in mavi's over. This is one of the best inning of a captain in IPL season 11 so far. After 28 runs in last over, DD managed to give a moolah target of 219 to KKR.

श्रेयस अय्यर ने शिवम मावी के एक ही ओवर में 28 रन बना डाले. ये पहली पारी की अंतिम ओवर की बात है. शिवम मावी गेंदबाजी करने आए और श्रेयस अय्यर ने पहले लगातार दो छक्के लगाए. इसके बाद फिर उन्होंने चौका जड़ा और आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ इस शानदार पारी का अंत किया. अय्यर ने 40 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए. लिहाजा, दिल्ली डेयरडेविल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 219 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS