Rishabh Pant was expecting to score big at his homeground. But, Andre Russell did'nt let him to do so. Russell hurried Pant with his pace and bounce and targeted his shortish length ball amazingly. Karthik takes the simple catch.
ऋषभ पंत से दिल्ली के फैंस को बड़ी उम्मीदें थी. ऋषभ पंत को आंद्रे रसेल ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवाया. आंद्रे रसेल की एक तेज आती बाउंसर को पंत समझ नहीं पाए. गेंद बल्ले को छूती हुई सीधा दिनेश कार्तिक के हाथों में जा गिरी. इस तरह ऋषभ पंत आईपीएल सीजन 11 में पहली बार गोल्डन डक पर किसी गेंदबाज के शिकार हुए.