A bride waited for groom but barat did not reach in Mainpuri
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी मे कई दिनों से न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही दुल्हन की सारी उम्मीदें टूट गयी जब दूल्हा 25 अप्रैल को बारात लेकर नहीं आया। अब दुल्हन इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की बात कह रही है।
पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले से जुड़ा है। यहां के एक दरोगा के पुत्र की शादी थाना कुरावली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से तय हुई थी। युवती का आरोप है कि दहेज की कुछ मांगें न पूरी करने पर दूल्हे ने शादी से इनकार करते हुए बारात न लाने की धमकी दी है।
इसकी शिकायत मैंने कई बार उच्च अधिकारियों से की। इसके बावजूद भी दूल्हा तय तिथि पर बारात लेकर नहीं आया। अब दुल्हन इसकी शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री से करने की बात कह रही है। उसका कहना है कि अब हमारी उससे शादी भले ही न हुई हो लेकिन ऐसे दहेज के लालची लोगों पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए ताकि फिर किसी बेटी के साथ ऐसा न हो। वहीं इस मामले पर एसपी ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।