मुरादाबाद के मूंढा पांडे थाना क्षेत्र में रझेडा पुल पर रात करीब 2:30 बजे रामपुर की ओर जा रही स्विफ्ट कार गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस टक्कर से कार में आग लग गई। कार में सवार 6 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य चार गंभीर झुलसे लोगों को रामपुर भेजा गया।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-car-collided-with-tractor-trolly-and-later-caught-fire-4-burnt-alive-moradabad-1927400.html