Ankit Rajpoot strikes again and this time the batsman is Manish pandey, It was a yorker ball which starts wide of the crease. Manish Pandey who got three life in this game, his innings finally came to end. But Manish managed to score his second fifty in IPL 11.
अंकित राजपूत के क्या कहने! ये एक परफेक्ट क्लीन योर्कर था. मनीष पांडे जिन्हें इस मैच में तीन बार जीवनदान मिला, इस बार वह अंकित से बच नहीं पाए. अंकित ने मनीष पांडे की गिल्लियां बिखेर दी. हालांकि, मनीष किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे. साथ ही हैदराबाद की पारी को भी संभाला. इस मैच में अंकित राजपूत का ये चौथा विकेट है.