आज शेर बनाम शेर के मुकाबले में सवा शेर कौन साबित होगा, इस पर हम बात करेंगे लेकिन पहले बात धोनी के एक नए अवतार की...मैदान पर कल बल्ले से कहर बरपाने के बाद धोनी अपनी दूसरी ड्यूटी पर डटे नज़र आए. 36 साल में 26 साल वाली फिटनेस के दम पर कल धोनी ने विराट के होम ग्राउंड पर रनों का ऐसा बवंडर खड़ा किया था जिसे देखकर हर कोई हैरान है...दोनों टीमों के फैंस ...मैदान में बैठी साक्षी..और विराट की wife अनुष्का तक अपनी आखों के सामने होते चमत्कार पर भरोसा नहीं कर पाईं । देखते ही देखते धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनसे बेहतर फिनिशर कोई नहीं.