रेड लाइट एरिया की महिलाओं की शिकायत, 'सिपाही मांगता है लड़कियां'

Views 601

Women from red light area complained to SSP aginst policeman in Meerut

मेरठ। पुलिस जनता की सेवा के लिए होती है लेकिन मेरठ में सामने आए मामले से ऐसा लग रहा है कि पुलिस अब जनता की सेवा नहीं, अपना पेट भरने में लगी हुई है। मेरठ में हजारों वर्षों से बसे कबाड़ी बाजार में नगरवधू नाच-गाना करके अपना व अपने बच्चों का पालन-पोषण करती है। मेरठ पुलिस के सिपाही यहां पर शराब पीकर पैसे की डिमांड करता है। साथ ही लड़कियों का इंतजाम कराने को भी कहता है। ऐसे में पीड़ित नगरवधुओं को भ्रष्ट सिपाही के विरुद्ध एसएसपी ऑफिस आना पड़ा।

मेरठ पुलिस के सिपाही रेड लाइट एरिया में ड्यूटी करने की बजाय अब नगरवधुओं से अवैध वसूली करने में लगे हुए हैं। दरअसल मेरठ के रेड लाइट एरिया से आई महिलाओं का आरोप है कि मेरठ के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) का सिपाही संजीव चौहान उनसे अवैध वसूली करता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS