In the case of Minor, Asaram sentenced to Life Imprisonment. But, are you aware of the fact that Religious Leaders also gave statement in this issue and to know what are their opinion. Watch the above video and know the whole story.
आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने नाबालिक मामले में दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है । आसाराम को अब अपनी मृत्यु तक जेल में ही रहना पड़ेगा .. इस मुद्दे पर अब बेबाकी से बोलते हुए धर्मगुरु सामने आए हैं । इस वीडियो में देखिए क्या धर्मगुरुओं ने कोर्ट के फैसले का सम्मान किया है या उन्होंने आसाराम को निर्दोष करार दिया है ।