वनवास के दौरान लक्ष्मण नहीं सोये थे 14 वर्षो तक | Amazing Facts

Views 70

वनवास के दौरान लक्ष्मण नहीं सोये थे 14 वर्षो तक | Amazing Facts
जब दशरथ के चारो पुत्रों ( राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न ) का जन्म हुआ तो वे चारो कुछ समय तक रोने के बाद चुप हो गये. परन्तु लक्ष्मण ने रोना जारी रखा. दशरथ की तीनो रानियाँ परेशानी में आ गई की आखिर लक्ष्मण को चुप कैसे करायें.

परन्तु जैसे ही लक्ष्मण को श्री राम के बगल में सुलाया गया तो वे अपने आप ही चुप हो गए.

तब से लक्ष्मण प्रभु श्री राम की परछाई बने रहे चाहे वह वाल्मीकि के साथ वन में जाकर ताड़िका का वध करना हो या 14 वर्ष के बहुत लम्बे समय तक श्री राम और माता सीता के साथ वनवास में उनकी सेवा करना हो.
जब लक्ष्मण भगवान राम और माता सीता के साथ वन में जाने को तैयार हुए तब लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला ने भी उनके साथ वन में जाने की जिद करी. जिस पर लक्ष्मण ने उन्हें वन में होने वाले असहनीय कष्टों एवं पीड़ा के बारे में बताया तब भी वह नहीं मानी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS