IPL 2018 KXIP Vs SRH : Kings XI Punjab Vs Sunrisers Hyderabad, Match preview | वनइंडिया हिंदी

Views 87

A charged up Sunrisers Hyderabad will have revenge on their minds when they face an in-form Kings XI Punjab in the Indian Premier League at home on Thursday.Sunrisers defended a modest 118 against Mumbai Indians last night to bring their campaign back on track after suffering back-to-back defeats. Watch this video for more details.You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

आईपीएल 2018 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना शानदार फॉर्म में चल रही किंग्स इलेवन पंजाब से होगा, हैदराबाद की नजर अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. वैसे भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ कम स्कोर का बचाव करने के बाद आत्मविश्वास से भरी है. लगातार दो हार के बाद सनराइजर्स ने मुंबई के खिलाफ सिर्फ 118 रन के स्कोर का बचाव किया. हालांकि मोहाली में दोनों टीमों के बीच पहले दौर के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने 15 रन से जीत दर्ज की थी. मोहाली में हुए उस मैच में क्रिस गेल ने सिर्फ 63 गेंदों में 104 रन की तूफानी पारी खेली थी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS