कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्ण की 16,108 पत्नियां थीं. क्या यह सही है? जानते हैं कि श्री कृष्ण की 16,108 पत्नियां होने की सच्चाई क्या है. महाभारत के अनुसार, विदर्भ के राजा भीष्मक की पुत्री रुक्मणी भगवान श्री कृष्ण से प्रेम करती थी तथा उनसे विवाह करना चाहती थी. रुक्मणी के पांच भाई थे- रुक्मरथ, रुक्मबाहु, रुक्म, रुक्मकेस तथा रुक्ममाली. रुक्मणी सर्वगुण संपन्न तथा अति सुन्दरी थी. उसके माता-पिता उसका विवाह श्री कृष्ण के साथ करना चाहते थे किंतु एक भाई रुक्म चाहता था कि रुक्मणी का विवाह चेदिराज शिशुपाल के साथ हो. यह कारण था कि भगवन श्री कृष्ण को रुक्मणी का हरण कर उनसे विवाह करना पड़ा