आपने अक्सर ही ये देखा होगा कि मुस्लिम पुरुष अपनी मूंछे कटवा कर रखते हैं पर उनकी दाढ़ी काफी बड़ी होती है. आज हम आपको बताएंगे इसका क्या कारण है.
इस्लाम से पहले अरब में लोग प्राक्रतिक देवी देवताओं की बड़ी बड़ी मूर्तियाँ बना कर पूजा करते थे.जिन्हें आजकल हम पेगन्स कहते हैं. जबकि इस्लाम मूर्तिपूजा के उलट निराकार अल्लाह में विश्वास करता है.
एक हदीस के मुताबिक़, हज़रत मुहम्मद सल्ललाहो अलैहीवसल्लम ने कहा कि पेगन्स के विपरीत करो. क्यूंकि पेगन्स बड़ी बड़ी मूंछे रखते थे और दाढ़ी साफ़ करवा देते थे इसलिए मुस्लिम इसके विपरीत मूंछे कटवाने लगे और दाढ़ी बढाने लगे.
एक अन्य मत के अनुसार, मूंछे कटवाना अरब संस्कृति का हिस्सा है. क्यूंकि अक्सर वहां रेतीली हवाएं चलती रहती थीं जिससे रेत के कण मूंछों में फंस जाते थे और खाने के साथ मुंह के अन्दर चले जाते थे. इसीलिए उन्हें कटवाने या छोटी करने का रिवाज़ शुरू हुआ.