Virat Kohli Out for 18 runs, Shardul Thakur gets Big wicket. Virat Kohli continues his flop Show. It was a full length delivery. Virat Kohli wanted it to play a big shot over the fielder but it did'nt gone well. Ravindra Jadeja was standing on the mid-on. He dived and grabbed a beautiful catch. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. अपने होमग्राउंड पर खेल रही आरसीबी की टीम को उनसे काफी उम्मीदें थी.लेकिन, शार्दुल ठाकुर के शिकार बने और चलते बने. कोहली 18 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर ने कोहली को एक फुल लेंथ डिलीवरी दिया. जिसको कोहली ने फील्डर के उपर से उठाकर खेलना चाहा. लेकिन, गेंद बल्ले पर सही नहीं तरीके से नही बैठी. मिड ऑन पर खड़े रविन्द्र जडेजा ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की.