हरदोई के पिहानी कस्बे में मंगलवार की शाम एक चाट कार्नर खुला, वैसे तो यह सामान्य सी बत थी लेकिन इसका नाम पढ़ कर हर कोई ठिठका और बिना कुछ बोले रह नहीं पाया। किसी ने सरकार को कोसा तो किसा ने चाट कार्नर खोलने वाले की तारीफ में कहा नौकरी के पीछे भागने से अच्छा है अपना काम करें।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-hardoi-opens-in-ma-bed-tet-pass-unemployed-licking-corner-1923728.html