Palmistry यानि हस्तरेखा विज्ञान जिसके माध्यम से हमें हाथों की लकीरों से जीवन और भाग्य के बारे में काफी बातों का पता चल जाता है पामिस्ट्री के अनुसार हथेलियों पर बहुत सी रेखाएं होती है लेकिन मुख्य 3 ही रेखाएं होती है- जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा। सभी की जीवन रेखा की बनावट अलग होती है कुछ की जीवन रेखा छोटी, किसी की टूटी हुई और किसी की डबल होती है। जानिए इनसब का क्या मतलब होता है –
अगर जीवन रेखा के आस पास छोटी छोटी और भी रेखाएं हो और वो जीवन रेखा को बीच बीच में काट रही हो तो ऐसा माना जाता है की ज़िन्दगी में उस समय समय पर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है