IPL 2018 : Dhoni vs Kohli, Chennai Super Kings vs Royal Challengers, Match Preview | वनइंडिया हिंदी

Views 314

The three-time IPL finalists, Royal Challengers Bangalore, will contest the two-time IPL champions, Chennai Super Kings, for the 24th match of the season. Over the years, RCB and CSK have enjoyed a great rivalry in IPL. Thus, it will be a cracker of a contest between RCB and CSK. Both teams are coming off from a victory in their previous encounters. While Chennai Super Kings are the leader of the points table right now, RCB would have gained a lot of confidence from their win against Delhi in the last game.You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

आईपीएल-11 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आरसीबी के होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में खेला जाएगा। आरसीबी और चेन्नई दोनों ही टीमों ने अपना आखिरी मैच शानदार तरीके से जीता है। चेन्नई ने अपने पांच मैचों में चार जीते हैं और एक ही हारा है। वह तालिका में दूसरे नंबर पर है। जबकि आरसीबी ने अपने पांच मैचों में से 2 जीते हैं जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम का हालांकि आरसीबी के खिलाफ ओवरऑल 13-7 का रिकॉर्ड है, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गये सात मैचों में से दोनों टीमों ने तीन-तीन में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS