mathura GRP police found a suitcase having the dead body of the mother and a newborn baby
दादर-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में एक सीट के नीचे से ट्रॉली बैग मिला। इस बैग में एक महिला और एक दुधमुंही बच्ची की लाश ठूंस कर भरी गई थी। इस वीभत्स दृश्य को देखकर मौजूद सभी की रूह कांप गई। सूटकेस पंजाब के संगरूर जिले के धुरी में जीआरपी ने बरामद किया। इसके बाद सूटकेस में मिली लाश की शिनाखत करने जीआरपी पुलिस की 15-20 सदस्यीय टीम सोमवार की सुबह मथुरा पहुंची। आशंका जताई गई है कि ट्रॉली बैग में हत्या कर महिला और बच्ची के शव रखे गए और यह बैग मथुरा से ही ट्रेन में रखा गया था। इस सूचना पर आई पंजाब जीआरपी पुलिस ने मथुरा जंक्शन के कंट्रोल रुम में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए लेकिन समाचार लिखे जाने तक उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी।