आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का पूरा जोर यही बताने पर था कि मोदी के राज में दलितों की हालत ठीक नहीं है. तो उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दलितों को साधने के लिए प्रतापगढ़ पहुंच चुके थे. योगी आदित्यनाथ इसके लिए प्रतापगढ़ से ग्राम स्वराज अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. प्रतापगढ़ के मधुपुर गांव में योगी का आज एक दलित के घर पर रुकने का प्रोग्राम है. बताया जा रहा है कि वो यहां आज रात में रुकेंगे और रात्रि भोज भी करेंगे. इसके साथ ही गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बात करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे. इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर वर्णित गुप्ता उस घर में पहुंचे, जहां आज योगी के रुकने का कार्यक्रम है.