Prithwi shaw makes an amazing debut for Delhi Daredevils against King XI Punjab at Firoz Shah Kotla.Prithwi shaw Managed to score 22 runs of 9 ball. Shaw hits four boundaries in his short innings. Check out this amazing wicket of prithwi shaw, clean bowled by ankit Rajpoot.
You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने अपना डेब्यू आईपीएल मैच खेला. पृथ्वी शॉ ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अच्छी बैटिंग की. पृथ्वी ने महज 9 गेंदों पर 22 रन बनाए. अंकित राजपूत ने पृथ्वी को क्लीन बोल्ड आउट किया. पंजाब टीम के लिए अच्छी बात ये रही कि अंकित ने बहुत जल्द पृथ्वी शॉ का विकेट चटकाया. वरना, वह ज्यादा खतरनाक हो जाते. इस वीडियो में देखिये आखिर किस तरह अंकित राजपूत ने खतरनाक पृथ्वी शॉ का स्टंप उखाड़ा .