क्या सपना चौधरी अपना लुक बदल रही हैं? क्या अब दर्शक उनका बदला-बदला रूप देखेंगे? ये सवाल इसलिए क्योंकि अब तक लोगों ने सपना को सलवार सूट में परफॉर्मेंस करते देखा. सपना के इस अंदाज के मुरीद सलमान खान भी हैं. सपना भी कहती रही हैं कि वो खुद को बदलना नहीं चाहती. लेकिन हम पहली बार दर्शकों के लिए लेकर आए हैं...सपना का नया अवतार.