Delhi daredevils and kings XI punjab is playing their second match in IPL 2018. This time on Firoz shah kotla, Home ground of Delhi daredevils.DD kept powerful Kings XI side to just 143, a score that appears to be well below par. Avesh Khan troubled them with pace early, then Plunkett, Christian and Boult used the variations in pace very effectively. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही. आरोन फिंच एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. महज 4 बनाकर फिंच चलते बने. फिंच का विकेट आवेश खान ने लिया. इसके बाद लोकेश राहुल से सभी को उम्मीदें थी. राहुल भी 23 रन बनाकर लियम प्लंकेट के शिकार बने. इसके बाद लगातार विकेट गिरती गयी और पंजाब की टीम ढलान पर आ गयी. हालांकि, बीच में करुण नायर ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन, उन्हें प्लंकेट ने अय्यर के हाथों कैच आउट करवाया. पंजाब की टीम आठ विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 143 रन खड़ा किया.