आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज बुलंद करने वाली इस महाबहस में आज चीफ जस्टिस (CJI) दीपक मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस का महाभियोग प्रस्ताव खारिज हो गया. राज्यसभा के चेयरमैन और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने महाभियोग के नोटिस को संवैधानिक नहीं माना. आज ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान बचाओ आंदोलन का बिगुल बजा दिया. हालांकि संविधान बचाओ कार्यक्रम में भी राहुल का पूरा जोर यही बताने पर था कि मोदी के राज में दलितों की हालत ठीक नहीं है. संविधान को कांग्रेस से खतरा है या बीजेपी से? राहुल गांधी संविधान बचाने की कोशिश कर रहे हैं या दलित वोट बैंक?