किसान का बेटी को दुल्हनियां बनाकर हेलीकॉप्टर से ले गया दूल्हा, देखने के लिए जुटी भीड़

Views 13

Vidai in helicopter of daughter of farmer in Hapur


हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव गालंद में एक किसान की बेटी की विदाई उड़नखटोले से हुई, जिसे देखने के लिए गांव के लोगों का हुजूम लग गया। दुल्‍हन की बारात हरियाणा से आई जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई।

हरियाणा के भोंडसी से बारात लेकर गालंद गांव पहुंचा दूल्‍हा अपनी दुल्‍हन को हेलीकॉप्‍टर से लेकर उड़ गया। गालंद के रहने वाले किसान सीताराम की बेटी सीमा ने की शादी थी, जिसकी बारात हरियाणा के भोंडसी से आई थी। भोंडसी के रहने वाले बजरंगी सिंह राघव के बेटे गौरव की शादी गालंद गांव की सीमा के साथ तय हुई थी।

गांव में हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड बनाया गया था। शादी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दूल्हा गौरव उड़नखटोले में अपनी दुल्हनिया सीमा को अपने गांव भोंडसी के लिए लेकर उड़ गया। इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी। छोटे से गांव में ये अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी रही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS