अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के लिए राहुल गांधी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. कांग्रेस पार्टी आज यानी 23 अप्रैल से संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत कर रही है. जिसे लोकसभा चुनाव से दलित समुदाय के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के तहत काफी अहम माना जा रहा है. दलितों को रिझाने के लिए इस अभियान की शुरुआत राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से हो रही है. जहां राहुल गांधी हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं.