बॉलीवुड सुपरस्टार इन दिनों अपना सारा काम छोड़कर अपने एनजीओ पानी फाउंडेशन को प्रमोट कर रहे हैं। महाराष्ट्र में सूखे की समस्या को लेकर वह पानी फाउंडेशन के जरिए लगातार काम कर रहे हैं। आमिर की यह मुहिम महाराष्ट्र के अलग-अलग गांवों के लिए है। इसी के चलते खास तौर पर लाइव हिन्दुस्तान को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने एक दिलचस्प खुलासा किया।
https://www.livehindustan.com/entertainment/gossip/story-women-left-their-home-due-to-aamir-khan-know-why-1919751.html