सोनिया से 'कार्तिक' बन रचाई प्रीति से शादी, 6 दिन बाद खुला राज

Views 1.5K

girl married another girl group marriage

आगरा। कहते है जोड़ी तो ऊपर वाला बनाकर धरती पर भेजता है। मगर उत्तर प्रदेश के आगर में एक शादी आजकल काफी चर्चाओं में है। यहां एक लड़की ने लड़का बनकर लड़की से ही शादी कर ली। शादी का भेद जब घर वालों के सामने खुला तो तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजनों ने इस बात पर जमकर बवाल काटा। लेकिन वे दोनों लड़कियां अब अलग होने से इन्कार कर रही हैं। यह अनोखा मामला ताज नगरी के थाना एत्माद्दौला का है।

एत्माद्दौला इलाके की रहने वाली दोनों युवतियों की दोस्ती कॉलजे में हुई थी। कॉलेज के दिनों में उनके बीच प्रेम परवान चढ़ा था। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई थीं। लेकिन उनकी बेइंतेहा मोहब्बत के बीच समाज और घर वाले रोड़ा बन रहे थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS