हर साढ़े तीन मिनट में एक सड़क हादसा । हर रोज़ सड़क हादसे में 400 लोगों की मौत । भारत में एक्सीडेंट के ये आंकड़ें बेहद डरावने हैं । सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया भर में ऐसे हादसे होते रहते हैं । आज हम आपको सड़क और रेल हादसे की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे जिन्हें देखकर आपकी दिल की धड़कनें बार बार बढ़ेंगी । बार बार आप हैरान भी होंगे..और LIVE चमत्कार देखकर राहत की सांसें भी लेंगे ।