क्या दुश्मनों से परेशान हैं. खुद को बचाना है. लगातार 3 मंगलवार लाल कपड़े में एक पानी वाला नारियल, 900 ग्राम मसूर की दाल, सवा किलो गुड़, एक ताँबे का बर्तन, 5 गुलाब का फूल, चमेली के तेल की शीशी और 11 रूपए बांधकर मंदिर में हनुमान जी को चढ़ाए. हनुमान जी से प्रार्थना करें, उनके चरणों में लगाकर, सारी चीज़ें किसी गरीब को दे दें.