सीएम योगी से भी नहीं मिला इंसाफ, विधान भवन के सामने आत्मदाह की कोशिश

Views 90

A man tried to self immolate himself in Lucknow

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जनपद के अधिकारियों और सीएम की चौखट पर न्याय की गुहार लगाने पर भी जब न्याय नहीं मिला तो प्रतापगढ़ निवासी व्यक्ति ने लखनऊ में विधान भवन के सामने आत्मदाह करने पहुंच गया। हलांकि व्यक्ति आत्मदाह करने में सफल होता इससे पहले ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करने पड़ी। बाद में मौके पर पहुंचे हजरतगंज पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।


लखनऊ में विधान भवन के गेट नंबर 3 के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी राजेंद्र पांडेय के रूप में हुई है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि दबंगों ने उसकी जमीन और घर पर जबरन कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर उसकी बुरी तरह से पिटाई भी की गई। इस बात की सूचना उसने स्थानीय पुलिस को दी थी। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर, पुलिस ने उसको ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया।

पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि उसने सीएम योगी से भी शिकायत की थी लेकिन वहां भी उसे इंसाफ नहीं मिला तो थक - हार कर विधानभवन के सामने आत्मदाह करने पर पहुंच गया। मकसद साफ था कि शायद उसके इस कदम से ही उसे न्याय मिल जाये।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS