आज आपको दिखाने जा रहे हैं एक ऐसे बाजार की कहानी जहां दुल्हन बिकती हैं और वो भी गुपचुप तरीके से नहीं बल्कि धड़ल्ले से. वहां लड़कियों का ब्याह नहीं होता बल्कि उनका सौदा होता है. वो भी किसी दबाव में नहीं बल्कि खुशी-खुशी. दुनिया का वो सबसे अनोखा बाजार है क्योंकि वहां खुलेआम दुल्हनों की बोली लगाई जाती है. इस सौदेबाजी में बकायदा दुल्हन का पूरा परिवार मौजूद होता है. जो जितनी उंची बोली लगाता है उसे उतनी ही सुंदर दुल्हन मिलती है.