जब खलिहान में लगी भीषण आग, गेहूं की फसल खाक, देखिए वीडियो

Views 1

When wheat crop caught fire in Mau

मऊ। यूपी के मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में दर्जनों किसानों में गेहूं की फसल के खलिहान में आग लग गयी। इस सूचना पर जहां पूरे गांव में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम तब मौके पर पहुंची तब किसानों ने जैसे-तैसे कुछ हिस्सों को बचाते हुए आग पर काबू पा लिया। इस घटना में जहा दर्जनों किसानों के कई बीघे के अनाज जल कर खाक हो गए है। वहीं सरकारी तंत्र व्यवस्था एक बार फिर खोखली साबित हुई है।

चिंगारी बनी शोला
दअरसल रानीपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में उस वक्त हड़कंप और अफरातफरी का माहौल हो गया। जब बिजली के शार्ट सर्किट की वजह 11000 वोल्ट के हाईटेंशन तार किसानों के खलिहान में गिर पड़ा। इस तार से चिंगारी निकली और देखते ही देखते चिंगारी शोले में तब्दील हो गयी। शॉर्ट सर्किट से हुई इस दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा किसानों की गेहूं की पूरी फसल जलकर राख हो गयी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS