आगरा: पुलिस अफसर नाजिया खान पर दबंगों ने किया हमला

Views 15

Police officer Nazia Khan attacked in Agra

आगरा। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने नाजिया खान को विशेष पुलिस अधिकारी आगरा बनाया गया है। एक जमीनी विवाद में एडीएम सिटी से मुलाकात करने पहुंची नाजिया खान को एडीएम सिटी ने मौके पर ताजा स्थिति का जायजा लेने के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची नाजिया खान को दबंगों ने सरिया और डंडों से पीट दिया जिसके बाद एसपी सिटी से मुलाकात करने पहुंची नाजिया खान ने दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।

थाना ताजगंज क्षेत्र के ताजमहल के पूर्वी गेट के पास एक जमीन के टुकड़े को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। विवाद ज्यादा ना बढ़े, इसके लिए विशेष पुलिस अधिकारी नाजिया खान ने एडीएम सिटी से मुलाकात कर जमीन की स्थिति को यथावत रखने की बात कही थी। इसके बाद दबंगों द्वारा जमीन पर निर्माण करने की सूचना पर जब सिटी से मिलने पहुंची तो एडीएम सिटी के पी सिंह ने उन्हें मौके पर जाकर ताजा स्थिति देखने की बात कही।

नाजिया खान के बार-बार मना करने के बाद भी एडीएम सिटी ने नाजिया खान को मौके पर जाने के लिए कहा जिसके बाद अपने भाई को लेकर मौके पर पहुंची। नाजिया खान पर दबंगों ने हमला बोल दिया सरिया और डंडों से नाजिया खान और उसके भाई की पिटाई कर दी। नाजिया खान का आरोप है कि जिस वक्त नाजिया खान पर दबंग हमला कर रहे थे, उसी दौरान डिवीजन चौकी इंचार्ज मौके पर थे और मारपीट होते देखते रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS