Watch Video: Shani mandir demolish in Noida
नोएडा। NH 24 के चौड़ीकरण हेतु नोएडा सेक्टर 63 छिजारसी स्थित स्थित शनि मंदिर का भारी पुलिस बल की निगरानी में आज तोड़ दिया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये कई रास्ते बंद करवा दिए गए। आपको बता दें कि नोएडा से वाया छिजारसी कट इंदिरापुरम और गाजियाबाद जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ता था। नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने छिजारसी कट पर बने शनि मंदिर को शिफ्ट करने फैसला लिया था।