Another girl raped and murdered in Etah in tilak ceremony
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक बार फिर मासूम के साथ रेप कर हत्या की वारदात हुई जिसमें 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी और हैवानियत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक तिलक समारोह में शामिल होने परिजनों के साथ गयी एक 9 साल की बच्ची को गांव के ही आरोपी पिंटू ने पानी के बहाने बुलाकर जबरन उठा लिया और घर के पीछे खेत में बलात्कार कर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपी लड़के पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
परिजनों को जब बच्ची का ख्याल आया तो बच्ची को इधर उधर देखा पर बच्ची दिखाई नहीं दी। बहुत देर तक जब बच्ची के परिजनों को बच्ची कहीं नज़र नहीं आई तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। काफी ढूंढने के बाद बच्ची का लहूलुहान शव घर के पीछे एक खेत में मिला। घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर एटा के अपर अधीक्षक संजय सिंह मय फ़ोर्स पहुंच गए और आनन-फानन में आरोपी पिंटू की गिरफ्तारी कर ली गई।