जस्टिस लोया केस: CJI के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को लेकर विपक्ष नेताओं की बैठक

Inkhabar 2018-04-20

Views 1

जज लोया की मौत पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष एक बार फिर मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग चलाने की तैयारी कर रहा है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने महाभियोग प्रस्ताव को लेकर विपक्ष नेताओं की बैठक बुलाई है. सुबह 11 बजे ये बैठक होगी जिसमें विपक्ष दलों के कई नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है. खबर है कि मामले पर गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात का समय मांगा है. चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को लेकर चर्चा सबसे पहले 12 जनवरी को हुई थी, सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ये चर्चा हुई थी. कांग्रेस ने जज लोया पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया था. कांग्रेस ने कहा था कि सबसे बड़ी अदालत के 4 जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जज लोया की मौत के मामले को चिंता का विषय बताया था. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जज लोया की मौत की जांच एसआईटी से कराने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि जज लोया की मौत स्वाभाविक हुई थी ऐसे में जांच का सवाल ही नहीं उठता.

Share This Video


Download

  
Report form