इंडिया न्यूज़ के हाथ लगे कुछ सबूतों से पता चला है कि 26/11 हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद कठुआ गैंगरेप को सांप्रदायिक रंग देकर कश्मीर में बड़ी साजिश रच रहा है. हाफिज घाटी में पत्थरबाजी को हवा दे रहा है. कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए हाफिज whatsapp का सहारा ले रहा है. हाफिज के इस whatsapp ग्रुप में करीब 10 हजार लोग जुड़े हैं. हाफिज भारत के खिलाफ बयान और वीडियो इस ग्रुप के जरिए लोगों तक पहुंचाता है.बताया जा रहा है कि हाफिज मैसेज और वीडियो के जरिए एक खास धर्म के खिलाफ लोगों को भड़काता है. जम्मू के कठुआ में आठ साल की मासूम के साथ दरिंदगी के बाद कश्मीर के कई जिलों में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बारामूला और शोपियां में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की गई. खुफिया सूत्रों से पता चला है कि इस पत्थरबाजी के पीछे हाफिज का हाथ है जो घाटी के लोगों को हिंसा के लिए भड़का रहा है. श्रीनगर, गंदरबाल, पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग में प्रदर्शन हुए.