IMF Chief Christine Lagarde adviced PM Modi to increase the security of women in India. Chief mentioned that, Country is going through a bad phase and women's security is a big question. Government need to focus the issue and resolve it as soon as possible. Watch the above video and know the advice given by the IMF Chief and how PM Modi reacted on the issue.
पीएम मोदी को महिलाओं की सुरक्षा पर आईएमएफ चीफ ने सलाह दी है..चीफ का मानना है कि देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है खासकर बच्चियों के साथ दुष्कर्म की बढ़ती खबरों से क्रिस्टीन से मोदी सरकार को इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने को कहा है । आपको बता दें कि, चीफ ने कई आंकड़े पेश करते हुए कहा है कि, अगर स्थिति ऐसी ही रही तो महिलाएं काफी परेशानी का सामना करेंगी जो अच्छी बात नहीं है ।