IPL 2018 : Chennai super Kings vs Rajasthan Royals, Match Preview | वनइंडिया हिंदी

Views 673

Rajasthan Royals and Chennai Super Kings, the two franchises that returned to the IPL after serving bans in the aftermath of the 2013 spot-fixing scandal, will come face to face for the first time in the ongoing edition, keen to regain lost momentum. A loss in their last outing has hurt both the former champions and they will look to get back to winning ways when they face off. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

आईपीएल-11 का 17वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रााजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा। विवाद के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का होमग्राउंड चेन्नई से पुणे शिफ्ट कर दिया गया है। इस लिहाज से चेन्नई अपने नए होमग्राउंड पर पहला मैच जीतने के इरादे से उतरेगी। सीजन से शुरुआती दोनों मैच जीतने वाली चेन्नई को उसके तीसरे मैच में पंजाब के हाथों 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं राजस्थान को भी अपने आखिरी मैच में केकेआर के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें जीत की राह पर लौटने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।

Share This Video


Download

  
Report form