Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath attacked the Congress Party on Thursday and said that the party is trying to malign the atmosphere under a conspiracy. He said, “The real face of Congress Party and Rahul Gandhi has been exposed. The Congress Party is trying to spoil the atmosphere under a conspiracy.”
जज लोया केस पर सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी जांच की मांग को ठुकरा दिया है... कोर्ट ने ये कहा है की यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है... लिहाजा इन याचिकाओं को रद्द किया जाता है.. कोर्ट के इस फैसले के बाद लगातार इसपर राजनीतिक बयानबाजी जारी है... अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है....