एक साफ-सुथरा नींबू लेना है और उसके ऊपर काली स्याही से 307 लिख देना है। अब इस नींबू को उस इंसान के ऊपर से 7 बार उल्टी तरफ से उतार लें जो बीमार है। इसके बाद नींबू को चार भागों में इस प्रकार काटें कि वो नीचे से जुड़ा रहे। अब इस नींबू को किसी सुनसान स्थान या किसी चौराहे पर फेंक दें। ध्यान रखें ऐसा करने के बाद पीछे मुड़कर बिलकुल न देखें और सीधे घर चले आएँ। फायदा होगा लेकिन डॉक्टर का इलाज जरुर कराते रहें.