Salman Khan is truely inspiration for bobby deol. Bobby Deol is likely to play a character with negative shade in director Remo D’Souza’s Race 3. If everything goes right then it may be a turning point in Bobby Deol’s acting career.
लंबे वक्त से फिल्मों से दूर रहने के बाद अब बॉबी देओल फिल्मों में वापसी करने को तैयार है... और बॉबी फिल्मों में कमबैक का पूरा श्रेय सलमान खान को दे रहे हैं... रेस 3 के अलावा बॉबी हाऊसफुल 4 में भी नजर आ सकते हैं वहीं सलमान ने भी बॉबी की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में आइटम नंबर शूट किया है ।