तेलंगाना के महबूब नगर जिले में 700 साल पुराने बरगद के पेड़ को बचाने की जद्दोजहद तेज हो चुकी है। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा पेड़ कहे जा रहे इस पेड़ का जीवन संकट में है। इसे बचाने के लिए वनस्पति विज्ञानी केमिकल की ड्रिप चढ़ा रहे हैं।
https://www.livehindustan.com/national/story-worlds-second-largest-banyan-tree-in-pillalamarri-of-mahabubnagar-districtis-on-saline-drip-1910984.html