mrs india earth Shweta Chaudhary visits
वाराणसी। देश में बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रही रेप की वारदातों पर आजकल हर नेता जमकर राजनीति कर रहा है। कोई कठुआ गैंगरेप मामले में पीड़ित बच्ची के मजहब को लेकर बयानबाजी कर रहा है तो कोई उन्नाव प्रकरण पर रेप पीड़िता पर ही सवाल उठा रहा है, लेकिन रेप जैसे प्रकरण पर राजनीति ठीक नहीं है। यह कहना है मिसेज इंडिया अर्थ श्वेता चौधरी का। मिसेज इंडिया अर्थ श्वेता चौधरी इन दिनों वाराणसी दौरे पर है। श्वेता एक सप्ताह में अपने दूसरे काशी भृमण पर यहां की सफाई व्यवस्था पर खुश दिखी।