Tripura CM Biplab Dev's recent statement on internet left people in shock.As per Dev, Existence of Internet - satellite is from Mahabharat period . People using internet in India since ages and it was discovered here only. Watch the above video and know the whole story.
त्रिपुरा के सीएम बिप्लव देव ने हाल में दिया एक बेतुका बयान , मुख्यमंत्री का कहना है कि महाभारत काल से ही इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध थी । वहीं, देव ने कहा कि भारत में ही सबसे पहले इंटरनेट का आविष्कार हुआ था । विदेश में लोगों के पास इंटरनेट आने से पहले भारत में था और इस वीडियो में देखिए किस तरह मुख्यमंत्री लोगों को भरोसा दिला रहे है कि इंटरनेट और सेटेलाइट कब और कैसे भारत में आविष्कार हुआ ।