भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े अभ्यास ‘गगन शक्ति-2018’ का हिस्सा उत्तराखंड भी बना। चीन सीमा के निकट भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत दिखाकर ये साबित कर दिखाया कि वह विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए भी पूरी तरह तैयार है।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-indian-air-force-practiced-under-gagan-shakti-2018-in-uttarakhand-1909038.html